जयराम बोले- हमने वीरभद्र सरकार में बिना बजट प्रावधान खोले संस्थानों को चलाया, सुक्खू ने बंद किए
(TTT)हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लंबा थाच में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने कभी भी बदले की भावना के तहत कार्रवाई नहीं की। कहा कि चुनाव घोषित होने के पांच दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने 21 डिग्री कॉलेज खोलने की झड़ी लगा दी थी। बिना किसी व्यवस्था, बजट प्रावधान के स्कूल खोल दिए। हमने उसके लिए सभी व्यवस्थाएं कीं और इन संस्थानों को चलाया। लेकिन सुक्खू ने चलते संस्थान बंद कर दिए।
जयराम बोले- हमने वीरभद्र सरकार में बिना बजट प्रावधान खोले संस्थानों को चलाया, सुक्खू ने बंद किए
Date: