संयुक्त प्रयास से ही खत्म होगा नशे का नासूर: जय कृष्ण सिंह रौढ़ी
– डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा ने रयात-बाहरा ग्रुप के सैनेर्जी-3 कार्यक्रम में की मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत
– विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह विशेष मेहमान के तौर पर हुए शामिल
– नशे के खिलाफ जागरुकता के अंतर्गत करवाए कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने आवाज की बुलंद
होशियारपुर, 22 नवंबर (बजरंगी पांडेय ):
डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि नशे के नासूर को खत्म करने के लिए संयुक्त प्रयास की जरु रत है, इसके लिए समाज के सभी वर्गों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से इस मुद्दे पर बहुत ही गंभीरता से कार्य किया जा रहा है और सिविल व पुलिस प्रशासन की इस संबंध में जरुरी दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। वे आज रयात-बाहर एजुकेशन सिटी में एडमिशन, मार्केटिंग व पी.आर विभाग की ओर से आयोजित नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान कार्यक्रम ‘सैनेर्जी-3’ के अंतर्गत मुख्य मेहमान के तौर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। रयात-बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया व कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ इस जागरुकता अभियान में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है।
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जहां नशे के कारोबार करने वाले बुरे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है वहीं नशे के दलदल में जकड़े व्यक्तियों को इस दलदल में से निकालने के लिए भी योग्य प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति व उसके परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे समाज पर बुरा प्रभाव डालता है। इस लिए हम सभी एकजुटता से इसके खात्मे के लिए संकल्प करें। इस दौरान विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह ने भी उपस्थिति को नशे न करने के लिए प्रेरित किया व पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ कर देश व अपने मां-बाप का नाम रोशन करने के लिए कहा।