आज शिव सेना सर्व धर्म पार्टी की एक मीटिंग पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में सैशन चौंक में हुई। इस मीटिंग में जग्गा पहलवान को पार्टी का जिला यूथ प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि पार्टी की बढ़िया कारगुजारी को देखते हुए युवाओं में बहुत उत्साह है तथा बहुत से युवा पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर जग्गा पहलवान ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हे सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ निभायेंगे तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि शिवसेना सर्व धर्म पार्टी सभी धर्मों तथा जाति के लोगों को साथ लेकर चलती है तथा पार्टी को मजबूत बनाने के लिए शीध्र ही और नियुक्तियां की जायेंगी। इस अवसर पर बिट्टू लंगेरी, राजविंदर सिंह, यश शर्मा, विक्कीश् राजिन्द्र कुमार, मोहित शर्मा सिटी प्रधान, संजीव कुमार, चिंटू कृष्णा नगर, राहुल ठाकुर, विक्रम मेहता, अजय पाल, गुरमुख सिंह, गुरदयाल सिंह, सोनी, जगतार सिंह, अवतार सिंह, सतनाम सिंह, बघेला, रजत, रिंकू और भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।
जग्गा पहलवान बने शिवसेना सर्व धर्म पार्टी के जिला यूथ प्रधान
Date: