जागते रहो सभ्याचारक मंच तथा द वर्किंग रिपोटर्ज़ ऐसोसिएशन की ओर से सलाना सूफियाना मेला 12 अगस्त को 

Date:

जागते रहो सभ्याचारक मंच तथा द वर्किंग रिपोटर्ज़ ऐसोसिएशन की ओर से सलाना सूफियाना मेला 12 अगस्त को 

प्रबन्धकों ने मेले में आने के लिए एस.एस.पी. सरताज चाहल को दिया निमन्त्रण पत्र

 

होशियारपुर 4 अगस्त (बजरंगी पांडेय): जागते रहो सभ्याचारक मंच तथा दि वर्किंग रिपोटर्ज़ ऐसोसिएशन रजि. पंजाब इंडिया की ओर से सलाना सूफियाना मेला, 12 अगस्त, दिन शनिवार को मुहल्ला भगत नगर, मॉडल टाऊन होशियारपुर में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। पंजाब प्रधान बलबीर सिंह सैनी, मुख्य मेला प्रबन्धक तरसेम दीवाना तथा विनोद कौशल की अध्यक्षता में ज़िला पुलिस मुखी सरताज सिंह चाहल आई.पी.एस. को मिला तथा मेले में शामिल होने के लिए निमन्त्रण पत्र दिया गया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये मुख्य मेला प्रबन्धक तरसेम दीवाना तथा बलबीर सिंह सैनी पंजाब प्रधान ने बताया कि 11 अगस्त रात को मेंहदी की रस्म होगी तथा 12 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 11.00 बजे निशान साहिब चढ़ाने तथा चादरपोशी की रस्म दरबार के गद्दी नशीन हज़रत साईं गीता शाह कादरी तथा अलग-अलग डेरों से आये हुये फकीर लोगों की ओर से की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत शाम 8.00 बजे से लेकर सुबह 6.00बजे तक पंजाब के प्रसिद्ध सूफी कलाकार उस्ताद सुरिन्द्रपाल पंछी , अजमेर दीवाना, घुल्ला सरहाले वाला, बलविन्द्र सोनू विंकल फाज़िल्का सहित मां बोली के और कई अनमोल हीरे गायक हाज़री लगायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में आई हुईं मेहनाज हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा तथा दाता जी का लंगर दिन-रात बेप्रवाह चलेगा।

YOU TUBE:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिमाचल के ऊना में पेट्रोल पंप कर्मियों पर दराट-तलवार से हमला, 60 हजार रुपये लूटे

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल...

हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 25 फरवरी...