
जगत सिंह नेगी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की, सैयद आदिल की बहादुरी को किया सलाम

(TTT) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर भारतीय के दिल में रोष भर दिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल चिंता का विषय हैं, बल्कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देने वाली स्थितियां हैं. जगत सिंह नेगी ने पहलगाम हमले के दौरान हिम्मत दिखाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह की बहादुरी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आदिल ने जिस हिम्मत और जज्बे के साथ यात्रियों की जान बचाई, इसके लिए वे सैयद आदिल हुसैन शाह की तारीफ़ करते हैं. जगत सिंह नेगी ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस हमले की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नजर नहीं आता. पुलवामा हमले के बाद भी जवाबदेही तय नहीं हुई थी और अब फिर वही हालात बनते जा रहे हैं.

