अच्छा होता अगर भगवंत मान अपने वादे अनुसार शपथ ग्रहण के समय वायदे अनुसार सरपंचों व पंचों को 25000 तथा 10000 रुपए प्रति माह देने की घोषणा भी करते : तीक्ष्ण सूद
कहा : पिछली सरकार के सरपंचों के वेतन के बकाया भी हजम कर चुकी हैं मान सरकार :
होशियारपुर ( 8 नवंबर)(TTT) पंजाब के नव निर्वाचित सरपंच साहिबान का शपथ ग्रहण समारोह लुधियाना में आज 8 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ हैं। इस मौके पर जारी अपने प्रेस नोट में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा हैं कि भगवंत मान जब सत्ता में नहीं थे तो उन्होंने बयान दिया था कि निर्वाचित सरपंचों को 25000 रुपए प्रति महीना तथा पंचायत सदस्यों को 10000 रुपए प्रति महीना वेतन सरकार को देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद इतनी रकम मान भत्ते के तौर पर दी जाएगी। उन्हों ने कहा कि अब जब आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी हैं तो मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपना वायदा पूरा करते हुए सरपंच शपथ समाहरो के मौके पर ही इन सरपंचो को 25000 रुपए प्रति महीना तथा पंचों को 10000 रुपए प्रति महीना देने की घोषणा करनी चाहिए थी ऐसा ना करके भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया हैं कि वह केबल दूसरी सरकारों पर कटाक्ष कर सकते हैं तथा झूठे वायदे करते हैं , परन्तु स्वयं वह ना तो यह वायदे पूरे कर सकते हैं तथा ना ही किसी को कोई राहत दे सकते हैं। श्री सूद ने कहा कि भविष्य में वेतन देना तो दूर की बात हैं पूर्व सरपंचों के जो बकाये देने योग्य हैं उस पर भी सरकार कुंडली मार कर बैठी हैं तथा उन्हें माननीय हाई कोर्ट का सहारा ले कर अपने वेतन बसूलने पड़ रहे हैं।