News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

मैरिज पैलेस/रिसोर्ट में होने वाले राजनीतिक समागमों व बैठकों की अग्रिम सूचना देनी बनाई जाए यकीनी: कोमल मित्तल

जिला लोक संपर्क कार्यालय, होशियारपुर
मैरिज पैलेस/रिसोर्ट में होने वाले राजनीतिक समागमों व बैठकों की अग्रिम सूचना देनी बनाई जाए यकीनी: कोमल मित्तल
(TTT) जिला चुनाव अधिकारी ने मैरिज पैलेसों व होटलों के मालिकों को चुनाव आयोग से जारी हिदायतों से करवाया परिचित
होशियारपुर, 20 मार्च:
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में सभी मैरिज पैलेस/रिसॉर्ट मालिकों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान चुनावी सभाएं या रैलियां करने की अग्रिम सूचना मैरिज पैलेस मालिकों की ओर से प्राथमिकता के आधार पर दी जाए ताकि संबंधित ड्यूटी पर तैनात टीमों की ओर से किसी भी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न होना यकीनी बनाया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि चुनावी रैली/बैठक के दौरान होने वाले खर्चों का पता लगा कर संबंधित उम्मीदवार या पार्टी की ओर से किया गया खर्च बुक करने के लिए जरूरी है कि पैलेस मालिक की ओर से इसकी सूचना पहले प्रशासन को दी जाए। उन्होंने मैरिज पैलेस/रिसोर्ट मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि घरेलू समारोह की आड़ में चुनावी बैठक/रैली से बचने के लिए, समारोह का निमंत्रण पत्र (कार्ड) साथ लगाया जाए व बनता परमिट यकीनी बनाया जाए। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए या समस्या के समाधान के लिए मैरिज पैलेसों के मालिक जिला प्रशासनिक काम्प्लेक्स की पांचवीं मंजिल के कमरा नंबर 514 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस मौके पर सहायक कमिश्नर दिव्या. पी, चुनाव तहसीलदार सरबजीत सिंह, आबकारी अधिकारी, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार और लखबीर सिंह भी मौजूद थे।