हरियाणा विधानसभा चुनावों की रणनीति में बीजेपी के लिए चुनौतियों से निपटना आसान नहीं
(TTT)जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है| मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया| हरियाणा में एक ही चरण में विधान चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसमें एक अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे| हरियाणा में सभी सीटों के लिए 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे| विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी ने जीत का दावा किया है|बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी|