नेत्रदान मुहिंम को आगे बढ़ाने में जन-जन का जागरूक होना ज़रूरीः अविनाश राय खन्ना

Date:

रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से चेयनमैन जे.बी.बहल के नेतृत्व में रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीचियूट में नेत्रदान जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व राज्य सभा सदस्य श्री अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर चेयरमैन जे.बी.बहल ने उपस्थिती को जागरूक करते हुये कहा कि सोसायटी नेत्रदान के प्रति पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रही है और अब तक सोसायटी की ओर से 4100 से अधिक लोगों को नई आंखे लगवाई जा चुकी है और वह इस सुन्दर संसार को देख रहे हैं। श्री बहल ने बच्चों को बताया कि नये बने कानून के अनुसार जो ड्राईविंग लाईसैंस बन रहे हैं उसमें एक कॉलम आर्गन डोनेशन का है, जिसको भरना अनिवार्य है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लाईसैंस बनवाते समय उस कॉलम में ’’हां’’ में भरकर अपनी सहमति प्रदान करें तां कि मरणोपरांत आंखे दान की जा सके और अन्धेरी जि़न्दगी जीने वालों को रोशनी मिल सके।

इस अवसर पर श्री अविनश राये खन्ना ने रोटरी आई बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि नेत्रदान मुहिंम को आगे बढ़ाने के लिये जन-जन का जागरूक होना अति ज़रूरी है तां जो  देश से अन्धेपन को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज रोटरी आई बैंक जैसी संस्थाओं के बल पर ही आगे बड़ रहा है और उन्होंने कहा कि किसी की अन्धेरी जि़न्दगी को रोशनी प्रदान करना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। उन्होंने सोसायटी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर कॉलेज की असिस्टैंट प्रेाफैसर मनप्रीत भाटिया व प्रियंका ( असिस्टैंट प्रेाफैसर) नेत्रदान प्रण पत्र भरे तथा उनको सोसायटी की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मदन लाल महाजन, जसवीर कंवर, अशवनी दत्ता, डॉ.मनिंदर ग्रोवर, सिमरजीत, देवेन्द्र, डॉ.कुलदीप वालिया व अन्य उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...