
ISRO ने किया एक और कमाल, 3D प्रिंटिंग तकनीक से बने लिक्विड रॉकेट इंजन की हॉट टेस्टिंग का किया सफल परीक्षण
(TTT)SRO ने रचा कीर्तिमान, 3D प्रिंटेट लिक्विड रॉकेट इंजन का किया सफल परीक्षण; 97 प्रतिशत कच्चे माल की करता है बचत इसरो ने लिक्विड राकेट इंजन का सफल परीक्षण कर कीतिर्मान रचा है। इस इंजन को अत्याधुनिक एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (एएम) तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है जिसे आम बोलचाल में 3 डी प्रिंटिंग के रूप में भी जाना जाता है।