News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

लोगों को खूब भाए इशांत भारद्वाज, रश्मीत कौर की आवाज़ ने बिखेरा जादू

लोगों को खूब भाए इशांत भारद्वाज, रश्मीत कौर की आवाज़ ने बिखेरा जादू

(TTT) कांगड़ा वैली कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में मंगलवार को पंजाब की पॉप गायिका रशमीत कौर और पहाड़ी लोक गायक इशांत भारद्वाज ने अपनी आवाज का जलबा बिखेरा। आरजे शैंकी और अनुज शर्मा ने भी खूब धमाल मचाया। चौथी सांस्कृतिक संध्या में युवा सेवाएं एवं खेल व आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा मुख्यातिथि रहे। हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इशांत भारद्वाज ने कांगड़ा वैली कानिर्वाल की सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी-गद्दियाली गीतों को खूब रंग बिखेरा। इशांत ने गोजरी, चली कुड़मेट, शिमलो, लंबे लारे, रेशमी रूमाल और शिवजी रा बाजा गीतों से खूब समां बांधा। वहीं पाश्र्वगायिका रशमीत कौर ने बाजरे दो सिटटा, नदियों पार, आजा सावरिया, इश्क नचावे सहित अन्य पंजाबी पॉप से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त आरजे शैंकी और अनुज शर्मा ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा।

यादविंद्र गोमा ने कहा कि उमंग और उत्साह के महोत्सव के रूप में उभरा कांगड़ा वैली कार्निवल युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है।उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल के माध्यम से हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सुंदर अवसर मिल रहा है।


कार्निवल की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या महफिलों की शान सतिंद्र सरताज के नाम होगी। बुधवार को कार्निवल में सतिंद्र सरताल अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके अतिरिक्त केरल का थाई कुडम बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा। बुधवार को कांगड़ा वैली कार्निवल में ड्रोन शो, कांगड़ा दर्शन, हॉट एयर बैलून राइड और कैमेल राइड सहित कई गतिविधियां रहेंगी। यह कहना गलत न होगा कि कार्निवल की पांचवीं सांस्कृतिक में सुबह से लेकर शाम तक मनोरंजन ही मनोरंजन होगा।