कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में आई. पी. एस विवेकशील सोनी सस्पेंड
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू देने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि वह पंजाब पुलिस के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जिसने खरड़ के सीआई ऑफिस में पुलिस हिरासत से टीवी इंटरव्यू देने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मदद की। जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस लपिता बनर्जी की खंडपीठ ने पंजाब सरकार से कहा कि वह मामले में निलंबित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को बहाल करने पर विचार करें और यह सुनिश्चित करें कि निचले स्तर के अधिकारियों को बलि का बकरा ना बनाया जाए। अब तक मोहाली के तत्कालीन एसएसपी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई उन्हें बचाया क्यों जा रहा है? हाई कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए इस मामले में अब अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी जिसमें गृह विभाग की सचिव को पेश होने के लिए कहा गया है।वही एजी पंजाब ने कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एजी गुरमिंदर सिंह ने कहा की अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है उन्होंने अदालत को आश्वासन दिया की दूसरी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी । हाई कोर्ट की फटकार के तुरंत बाद पंजाब सरकार ने मोहाली के पूर्व एसएसपी आईपीएस अधिकारी विवेकशील सोनी को सस्पेंड कर दिया है। यहां पर जिक्रयोग यह है कि विवेकशील सोनी मूलरूप से होशियारपुर के है इसलिए होशियारपुर से उनके शुभचिंतकों के लिए यह ख़बर थोड़ी चिंताजनक है।
Date: