चीन में बढऩे लगी बौद्ध धर्म के प्रति रुचि
(TTT)तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि चीन में आज के समय में बुद्ध को मानने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। एक समय में चीन में इनकी संख्या में कमी आई थी। इस मौके पर धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि चीनियों में भी बौद्ध धर्म के प्रति रुचि बढ़ी है। यह शब्द दलाईलामा में शनिवार को मकलोडगंज स्थित मुख्य मंदिर में प्रवचन देते हुए कहे। अब चीन में भी बुद्ध को मानने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आज दुनिया के कई हिस्सों में तिब्बती आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को तर्कसंगत और व्यावहारिक लाभ के रूप में माना जाता है।( REENA SAHOTA)