News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

मोहल्ला क्लीनिक की बजाए मुख्यमंत्री के द्वारा अपोलो अस्पताल में इलाज करवाने नए सबाल खड़े किए: तीक्ष्ण सूद कहा: मुख्यमंत्री के कार्यकलाप करा रहे है पंजाब को शर्मसार

मोहल्ला क्लीनिक की बजाए मुख्यमंत्री के द्वारा अपोलो अस्पताल में इलाज करवाने नए सबाल खड़े किए: तीक्ष्ण सूद
कहा: मुख्यमंत्री के कार्यकलाप करा रहे है पंजाब को शर्मसार

होशियारपुर (18 सितंबर)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा है कि खबरों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गत रात्री दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे हवाई जहाज़ से उतरते समय गिर कर चोट लगना तथा उसके बाद ब्लड प्रेशर आदि बढ़ना कई सबाल खड़े करता हैं। इससे विरोधिओं के आरोपों को बल मिलता हैं, जिससे वह कहते हैं कि कसमें खाने के बाद भी मुख्यमंत्री मान शराब की लत को नहीं छोड़ रहें। सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि आम आदमी पार्टी पुरे देश में ढंढोरा पीटती रहती हैं कि दिल्ली तथा पंजाब में उनके द्वारा चलाए गए मोहल्ला क्लीनिकों में हर प्रकार का इलाज किया जाता हैं तथा हर प्रकार के टेस्ट व दवाइयां भी उपलब्ध की जाती हैं। हैरानी की बात यह हैं कि भगवंत मान की अचानक सेहत खराब होने पर उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक या किसी सरकारी अस्पताल की बजाए दिल्ली में जा कर कॉरपोरेट जगत के बड़े अस्पताल फोर्टीस में ही इलाज कराने के लिए अधिमान क्यों दिया जबकि सधारण चोट व ब्लड प्रेशर का इलाज तो मोहल्ला क्लीनिक में भी हो सकता हैं। श्री सूद ने कहा दरासल में मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी कुर्सी जाने के डर से परेशान हैं।असल में वह जहाज से गिरने की उनकी अवस्था का भेद खुलने के डर से दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कार्यकलप से उन की साख को गहरा धक्का लगा है तथा पंजाब शर्मसार हुआ हैं।