मान सरकार जनता को परेशान करने के बजाय अपने कई सौ करोड़ की फिजूलखर्ची को रोककर पैसे बचाये: बेगमपुरा टाइगर फोर्स
ढाई साल से बेगमपुरा टाइगर फोर्स से निष्कासित शरारती तत्व जनता और प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं: बीरपाल, हैप्पी, सतीश
(TTT) होशियारपुर, 2 अक्तूबरः बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के निर्देशानुसार फोर्स की एक बैठक मुख्य कार्यालय मोहल्ला भगत नगर, होशियारपुर में जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ और जिला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में धाकड़ और जाबाज प्रदेश अध्यक्ष बीरपाल ठरोली ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पिछले दिनों राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के फैसले से पंजाब के लोगों पर भारी बोझ पड़ा है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 61 पैसे और डीजल की कीमत में 92 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिससे जनता की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को आम आदमी पर अभूतपूर्व बोझ और आप सरकार का जनविरोधी फैसला करार देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में यह तीसरी बार है जब भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने तेल की कीमतों में वृद्धि की है। उन्होने इसे मनमाने ढंग से की गई वृद्धि बताया और इसे तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार आम जनता को परेशान करने की बजाये अपने कई सौ करोड़ रुपये की फिजूलखर्ची रोक कर पैसे बचाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने के अलावा 600 यूनिट से ऊपर 7 किलोवाट तक बिजली के कनेक्शनों पर मिलने वाली 3 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी को भी समाप्त कर दिया है। इससे लोगों पर बढ़े स्तर पर असर पढ़ेगा। उन्होने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस बढ़ोतरी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की नाकामी को उजागर कर दिया है। उन्होंने पेट्रोल, डीजल और बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की पुरजोर मांग की और पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और लोगों पर अनावश्यक कर लगाए जाने का कड़ा विरोध किया। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के ढाई साल बीत जाने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने कोई भी जनहितेषी काम नहीं किया है। उन्होने कहा कि आप सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का हर वर्ग पहले ही मंदी के दौर से गुज़र रहा है और मान सरकार ने पेट्रोल-डीजल समेत बिजली के रेट बढ़ाकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अंत में, उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स से निष्कासित कुछ शरारती तत्वों ने अनाधिकृत रूप से फोर्स के नाम का उपयोग करते हुए कल श्री खुरालगढ़ साहिब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था।
उन्होंने कहा कि उस कैम्प और कैम्प लगाने वाले इन शरारती तत्वों से बेगमपुरा टाइगर फोर्स का कोई लेना देना नहीं है।
उन्होने कहा कि यह लोग लगभग ढाई साल से बेगमपुरा टाइगर फोर्स से पूर्ण तौर से निकाले जा चुके हैं और यह लोग सरकार और लोगों को बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नाम से गुमराह कर रहे हैं, जबकि बेगमपुरा टाइगर फोर्स एक रजिस्टर्ड संगठन है। इस लिए फोर्स में से निष्कासित इन शरारती तत्वों से बचने की जरुरत है। नेताओं ने और जानकारी देते हुए बताया कि इन शराती तत्वों के खिलाफ माननीय न्यायालय में मामले भी दर्ज कराए गए हैं और इन लोगों का बेगमपुरा टाइगर फोर्स के साथ कोई दूसर का लेना देना भी नहीं है। इस अवसर पर अमनदीप, मुनीश कुमार, हरभजन सरोआ, विशाल बस्सी बाहिया, मास्टर सुखदेव राम, रवि सुंदर नगर, रोहित डाडा, राहुल डाडा, राकेश भट्टी, मंगा शेरगढ़, बाली आदि मौजूद थे।