
इंस्पेक्टर राम दयाल ने सरकारी मिडल स्कूल चक गुज्जर के बच्चों को किट व बूट वितरित किए


(TTT)होशियारपुर/दलजीत अजनोहा अवेअरनैस मिशन हुकड़ां ब्रदर्स के नाम से मशहूर और चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात राम दयाल ने आज सरकारी मिडिल स्कूल चक गुजरां के सभी विद्यार्थियों को किट और बूट वितरित किए। शिक्षा और समाज सेवा के लिए समर्पित इंस्पेक्टर राम दयाल ने भले ही दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत यूं.ऐन.ओ. में काम करते हुए अपने दोनों पैर खो दिए हों, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा और समाज सेवा के प्रति अपने जुनून को कभी भी कम नहीं होने दिया। स्कूल इंचार्ज मैडम बबीता रानी ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को किट व बूट उपलब्ध करवाने के लिए राम दयाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर साहब पिछले दो दशकों से सरकारी स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण, मुफ्त नवोदय कोचिंग, पर्यावरण की शुद्धता के लिए औषधीय दृष्टिकोण अपनाने, मिशन देशभक्त के तहत शहीद आजम भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर जरूरतमंद विद्यार्थियों को समय के साथ परिचित करवाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। राम दयाल के तीनों भाई बचपन में ही घोर गरीबी से निकलकर अपनी मेहनत और लगन से ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं। उनका संघर्षपूर्ण जीवन बच्चों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है। मैडम बबीता रानी ने अपने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए किए गए इस प्रयास के लिए इंस्पेक्टर राम दयाल को धन्यवाद दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर साहब ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए पढ़ाई में कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, ईमानदारी और लगन को प्रगति और समृद्धि का प्रतीक बताया। इंस्पेक्टर राम दयाल को भी स्कूल स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। इस समय मैडम वीरांवाली, वनिता ठाकुर तथा स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
