सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’सचदेवा स्टोक्स होशियारपुर साईक्लोथोन’’ तथा ’’डायमंड आफ नोलज-3’’ के बारे में जानकारी दी गई

Date:

सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’सचदेवा स्टोक्स होशियारपुर साईक्लोथोन’’ तथा ’’डायमंड आफ नोलज-3’’ के बारे में जानकारी दी गई

(TTT) सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार के सहयोग से सचदेवा स्टोक्स होशियारपुर साईक्लोथोन के बारे में तथा बल बल सेवा सोसायटी होशियारपुर की ओर से चलाये जा रहे डायमंड आफ नोलज-3 के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज में मुख्य मेहमान के तौर पर आये श्री परमजीत सिंह सचदेवा जी ने उनके द्वारा करवाये जा रहे समारोह के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि आज के जीवन की यह ज़रूरत है कि हमें साईकल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा तब ही हम स्वस्थ तथा तंदरूस्त रह सकते हैं। इसी तरह बल-बल सेवा सोसायटी के इंचार्ज हरकृष्ण जी ने डायमंड आफ नोलज-3 के बारे में जानकारी दी।
प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को इन दोनों इवैंटस में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तांकि रिकार्ड बनाकर होशियारपुर ज़िले का नाम रोशन किया जा सके। आये हुये मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। अंत में प्रिंसीपल अनीता सागर जी ने मेहमानों का धन्यवाद किया। स्टाफ मैंबरों के साथ बड़ी गिनती में विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में बसंत पंचमी का पर्व...

श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज में उपनयन संस्कार का आयोजन

होशियारपुर 1 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):श्री सनातन धर्म सभा...