मातृशक्ति की ताकत से भारत बनेगा विकसित राष्ट् लेकिन स्वाति मालीवाल के चरित्र हनन में लगा है कांग्रेस गठबंधन, सरकाघाट सभा में कंगना रनौत ने कहा

Date:

मातृशक्ति की ताकत से भारत बनेगा विकसित राष्ट् लेकिन स्वाति मालीवाल के चरित्र हनन में लगा है कांग्रेस गठबंधन, सरकाघाट सभा में कंगना रनौत ने कहा

(TTT)मंडी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि आज महिलाएं देश और दुनिया में नेतृत्व देने का काम कर रही हैं और महिलाएं दुनिया के कई राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व भी कर रहीं है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से लेकर संसद तक भारतीय महिलाओं ने भी अपनी शक्ति का लोहा मनवाया है।मातृशक्ति की ताकत से भारत बनेगा विकसित राष्ट्।
महिला आरक्षण विधेयक विकसित भारत के लिए होगा मील पत्थर साबित
स्वाति मालीवाल के चरित्र हनन में लगा है कांग्रेस गठबंधन, सरकाघाट में की सभाएं महिला आरक्षण विधेयक विकसित भारत के लिए होगा मील पत्थर साबित स्वाति मालीवाल के चरित्र हनन में लगा है कांग्रेस गठबंधन, सरकाघाट में की सभाएं।