
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का जो रुख दिखा है, उससे पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है,भारत हमला करने वाला है! ये डर इस वक्त समूचे पाकिस्तान की नींद हराम किए हुए है. उसके कब्जे कश्मीर में भी लोग खौफजदा हैं. हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि POK की सरकार ने 13 सीमावर्ती इलाकों में जनता को दो महीने का राशन जमा करने का फरमान सुना दिया है. LoC के उस पार बंकरों में दुबकी पाकिस्तानी सेना, और राशन जमा करती POK की जनता, ये सबकुछ बताता है कि भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान कितना डरा हुआ है|


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सेना को ‘पूरी छूट’ दे दी है. अब उसका असर भी दिखने लगा है. POK की राजधानी मुजफ्फराबाद में मदरसे बंद कर दिए गए हैं|सड़कों पर मिलिट्री ट्रक हैं. राशन डिपो पर कतारें हैं|
