News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

मोदी शासन में अर्थिक मजबूती की तरफ निरंतर तेज़ी से बढ़ रहा हैं भारत : तीक्ष्ण सूद

मोदी शासन में अर्थिक मजबूती की तरफ निरंतर तेज़ी से बढ़ रहा हैं भारत : तीक्ष्ण सूद कहा : गरीबी, नए कारोबार और निर्यात में आई तेज़ी :

होशियारपुर ( 5 जुलाई) (TTT)पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में एनसीएईआर शोध संस्था की रिपोर्ट के हवाले से कहा हैं कि मोदी शासन के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में भारत में गरीबी में भारी गिरावट देखने को मिली। लोगों के खर्चे बढ़ने के बाबजूद आय संसाधन तथा खरीददारी की क्षमता आमदन के अनुपात से बहुत अधिक बड़ी हैं, इस का कारण मोदी सरकार की आर्थिक फ्रंट पर लागू की गई नीतिया हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी दर 10 साल पहले 21. 2% थी अब राष्ट्रिय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय की इस साल फरवरी में जारी की गई रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक मात्र 5 % ही रह गई हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों का योगदान हैं। अगर नए कारोबार और निर्यात की बात करते हैं तो उसमें भी भारी तेज़ी रिकॉर्ड की गई हैं। खरीद प्रबन्धक सूचकांक की भाषा में यह 50 अंक से भी ऊपर हैं। जिसके नतीजे के तौर पर भारत में सेवा क्षेत्र की दर भी बढ़ गई हैं । श्री सूद ने कहा कि आंकड़ों की तरफ ध्यान ना करते हुए अगर बजार का रुझान भी देखा जाए तो मोदी सरकार को तीसरा कार्यकाल मिलने पर शेयर बजार में जो उछाल आकर स्थिर हुआ हैं। वह भी आपने-आप में एक रिकॉर्ड हैं। आज सेंसेक्स 80 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। श्री सूद ने कहा एनसीएईआर के अनुसार भारत पर कर्ज का वोझ भी भारत की आर्थिक स्थिरता को नहीं परेशान कर सका। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से भारत की आर्थिकता मोदी सरकार के नेतृत्व में मजबूत हो रही हैं, इससे 2027 तक भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता।इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, वातावरण प्रेमी वीर प्रताप राणा, मनोज सोनी, सचिन कुमार, सनी सोनी आदि उपस्थित थे।