भारत को जी-20  की अध्यक्षता मिलना  मोदी सरकार  की एक बड़ी उपलब्धि : सोम प्रकाश

Date:

भारत को जी-20  की अध्यक्षता मिलना  मोदी सरकार  की एक बड़ी उपलब्धि : सोम प्रकाश
कहा: इससे दुनिया में भारत का वर्चस्व कायम हुआ:

होशियारपुर 8 सितम्बर (बजरंगी पांडेय ) :स्थानीय विश्राम घर में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत  करते हुए होशियारपुर से भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने कहा कि भारत को जी-20 की प्रधानगी मिलना   तथा उसका 9 और 10 सितंबर 2023  को दिल्ली में शिखर सम्मेलन होना, मोदी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि के तौर पर गिना जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी-20 के सभी राष्ट्र अध्यक्षों के साथ द्वीयपक्षिय वार्ता करके विभिन्न देशों के साथ कई मुद्दों  का हल निकालेंगे।  बहुपक्षीय वार्ता  में भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी जो की सामूहिक रूप से वैश्विक शांति, वातावरण की संभाल व स्वास्थ्य आदि में आम सहमति  से आगे बड़े के लिए महत्वपूर्ण  होगा।

 उन्होंने कहा कि चीन के रवैये  का भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गंभीर नोटिस लिया तथा कूटनीति के जरिए चीन व  पाकिस्तान को भी उनकी औकात बताई जाएगी। इस सम्मेलन के दौरान भारत जी -20 के एक प्रमुख सदस्य के तौर पर विश्व का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र  उभर कर सामने आया है।  जिसका सारा श्री प्रधानमंत्री श्रेय  नरेंद्र मोदी को जाता है. इस मौके पर  पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, विजय पठानिया, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, राज कुमार, श्रीमती कुलवंत कौर भी  उपस्थित थे ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

ब्लॉक हारटा बडला (TTT) 24.01 .2025  सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार व जिला...

6वां गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

डिप्टी कमिश्नर ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट से...