विधानसभा अध्यक्ष के बुलाने पर नहीं पहुंचे निर्दलीय विधायक, अब मामले में होगी अंतिम सुनवाई
(TTT) तीनों निर्दलीय विधायक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के बुलाने पर भी नहीं पहुंचे। दल-बदल कानून के तहत इस पर कार्रवाई करने की उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हुई। जवाब में पठानिया ने कहा कि अब मामला अंतिम सुनवाई और आदेश के लिए होगा। इसकी तिथि या तो मई के अंत में या जून के शुरू में निर्धारित की जाएगी। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में पठानिया ने बताया कि 22 मार्च को तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। 23 मार्च को भाजपा का सदस्य बन गया। 22 मार्च को विधायक ने दो बजे सचिव से मुलाकात की थी। यदि वे स्वैच्छिक रूप से इस्तीफा दे दें, तो भी यह उनका अधिकार है।
विधानसभा अध्यक्ष के बुलाने पर नहीं पहुंचे निर्दलीय विधायक, अब मामले में होगी अंतिम सुनवाई
Date: