हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: कोमल मित्तल

Date:

हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
– मुख्य मेहमान के तौर पर स्पीकर पंजाब विधान सभा कुलतार सिंह संधवा करेंगे शिरकत
– अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां को गंभीरता से निभाने के दिए निर्देश
-पुलिस लाईन में की विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक

होशियारपुर, 10 अगस्त :
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि पुलिस लाईन होशियारपुर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस संबंधी जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों के प्रमुखों को सौंपी गई जिम्मेदारी गंभरीता व तनदेही से निभाने के निर्देश दिए। वे आज पुलिस लाइन ग्राउंड में विभाग प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज भी मौजूद थे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें स्पीकर पंजाब विधान सभा कुलतार सिंह संधवा मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समागम में विभिन्न स्कूलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व पी.टी.शो के अलावा विभिन्न सुरक्षा बलों की ओर से शानदार मार्च पास्ट होगा। इस दौरान जहां मुख्य मेहमान की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में विलक्षण सेवाएं देने वालों का भी सम्मान होगा। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक, मैडिकल सुविधा, ग्राउंड की सफाई, स्टेज की सजावट, पीने के पानी की व्यवस्था आदि अन्य जरुरी व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनाई जाने वाली हिदायतों से अधिकारियों को परिचित करवाया व पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

you tube :

2.
3.
4.
5.
6.
7.

8.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...