(TTT)केंद्र की तरह हिमाचल में भी जीएसटी उगाही में काफी वृद्धि हुई है। गत वर्ष के मुकाबले 9% की वृद्धि हुई है। सरकार और विभाग दोनों को राहत मिली है कि आबकारी कराधान विभाग ने वित्तीय वर्ष के पहले महीने के आंकड़े जारी किए हैं। अप्रैल तक, आबकारी और कराधान विभाग ने जीएसटी से 646.45 करोड़ रुपये कमाए हैं। गत वर्ष यह 593.22 करोड़ रुपए था। इन आंकड़ों से पता चलता है कि 53 करोड़ 23 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है।
जीएसटी उगाही में 53 करोड़ रुपये की वृद्धि
Date: