डी. ए. वी. कॉलेजिएट सीनियर स्कूल होशियारपुर में इंसेप्शन फेस्टा का आयोजन
(TTT) डी.ए.वी.कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर में कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के दिशा-निर्देश एवं स्कूल प्रभारी डाॅ. रूपाक्षी बागा के कुशल मार्गदर्शन में रंगारंग कार्यक्रम ‘इंसेप्शन फिएस्टा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि डाॅ. जसवीरा अनूप मिन्हास के करकमलों से ज्योति प्रज्वलन साथ हुआ। स्कूल प्रभारी डाॅ. रूपाक्षी बागा ने कॉलेजिएट स्कूल में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्यों एवं लोकगीतों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी। एक ओर आराधना, पल्लवी, नवदीप कौर, मनजोत कौर, मुस्कान, भूमिका, सुखदीप, तनीश नांगलू, जोसेफ टोपनो, रंजीत सिंह, बलकार सिंह सिद्धू, गुरनूर सिंह, अवजोत, सर्वजोत, धनराज सिंह ने अलग-अलग लोक नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो दूसरी ओर प्रभजोत कौर और इश्मीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में गीत गा कर वाहवाही बटोरी। समारोह का मुख्य आकर्षण ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों की मॉडलिंग रही। इस प्रतियोगिता में ग्यारहवीं कक्षा के कॉमर्स छात्र जसकरण सिंह ने मिस्टर फ्रेशर और मेडिकल की छात्रा आराधना ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। बारहवीं नॉन मेडिकल के करनदीप सिंह और नवदीप कौर कॉमर्स को क्रमशः हेड बॉय और हेड गर्ल बनाकर विद्यार्थियों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने छात्र-छात्राओं को उठने-बैठने, बात करने, अच्छे कपड़े पहनने, सही ढंग से जीवन जीने तथा आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. विनय कुमार ने मुख्यातिथि का धन्यवाद करने के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेजिएट स्कूल के सभी प्राध्यापकों को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कॉलेज रजिस्ट्रार मंज़ील कुमार, डीन परीक्षा स्कूल, सहायक प्रो. नवीन कुमार एवं बरसर, कॉलेजिएट स्कूल डाॅ. अमन बाहरी की उपस्थिति सराहनीय रही।