News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

https://youtu.be/zRyTDN-fDcY

In view of the rains, relief work is being done by forming teams in the affected areas: Deputy Commissioner

बरसात के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में टीमें बनाकर किए जा रहे हैं राहत कार्य: डिप्टी कमिश्नर

– चोअ से गाद निकालने, नालों के जीर्णाोधार, प्राकृतिक नालों को रेत की बोरियों से बांधने व रास्तों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी

– कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम पूरे

होशियारपुर, 12 जुलाई(TTT): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि पिछले दिनों बरसातों के मद्देनजर जिले में पैदा हुई स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अब टीमें बनाकर प्रभावित हुए इलाकों में राहत कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में गढ़शंकर उप मंडल में ज्यादा जल भराव हुआ था, जहां अब स्थिति सामान्य है और प्रभावित गांवों में टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि चोअ से गाद निकालने का कार्य, नालों का जीर्णाोधार, प्राकृतिक नालों को रेत की बोरियों से बांधने का कार्य व रास्तों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बरसात के पानी के कारण प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम स्थापित कर लोगों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संभावी बाढ़ के खतरे का सामना करने के लिए गांवों में जे.सी.बी मशीने, ट्रैक्टर ट्रालियां, मैडिकल टीमें तैनात की गई है। इसके अलावा पशुओं के चारे का भी प्रबंध किया गया है ताकि हर परिस्थिति का सामना किया जा सके।

YOU TUBE: