In view of the rains, relief work is being done by forming teams in the affected areas: Deputy Commissioner

Date:

बरसात के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में टीमें बनाकर किए जा रहे हैं राहत कार्य: डिप्टी कमिश्नर

– चोअ से गाद निकालने, नालों के जीर्णाोधार, प्राकृतिक नालों को रेत की बोरियों से बांधने व रास्तों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी

– कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम पूरे

होशियारपुर, 12 जुलाई(TTT): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि पिछले दिनों बरसातों के मद्देनजर जिले में पैदा हुई स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अब टीमें बनाकर प्रभावित हुए इलाकों में राहत कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में गढ़शंकर उप मंडल में ज्यादा जल भराव हुआ था, जहां अब स्थिति सामान्य है और प्रभावित गांवों में टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि चोअ से गाद निकालने का कार्य, नालों का जीर्णाोधार, प्राकृतिक नालों को रेत की बोरियों से बांधने का कार्य व रास्तों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बरसात के पानी के कारण प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम स्थापित कर लोगों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संभावी बाढ़ के खतरे का सामना करने के लिए गांवों में जे.सी.बी मशीने, ट्रैक्टर ट्रालियां, मैडिकल टीमें तैनात की गई है। इसके अलावा पशुओं के चारे का भी प्रबंध किया गया है ताकि हर परिस्थिति का सामना किया जा सके।

YOU TUBE:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...