अंडर-19 क्रिकेट में अंजलि व सुरभि के आल राउंडर प्रदर्शन से नवांशहर को 148 रनों से हराया
– अंजलि ने 71 रन व 3 विकेट, सुरभि ने 32 रन व 4 विकेट तथा सुहाना ने नवाद 46 रन बनाए
होशियारपुर(बजरंगी पांडे): पंजाब क्रिकेट एशोशिएन द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 एक दिवसीय टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने नवांशहर को 148 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस सबंधी जानकारी देते हुए एसडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर में खेले गए 50-50 ओवरों के इस मैच में नवांशहर की टीम ने टॉस जीतकर होशियारपुर को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसमें होशियारपुर की टीम को ओर से शानदार बल्लेबाजी करके हुए उप-कप्तान अंजलि शीमर ने 71 रन, कप्तान सुरभि ने 32 तथा पिछले मैंच की तरह इस मैच में भी सुहाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए होशियारपुर टीम के लिए 46 रन की नवाद पारी खेली। वंशिका ने भी 16 रनों का योगदान दिया। नवांशहर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिमरजीत कौर ने 3 विकेट, मुस्कान सैहजल ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। 50 ओवरों में जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी नवांशहर की टीम कप्तान सुरभि, उप-कप्तान अंजलि शीमर व अनन्या ठाकुर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 28.1 ओवरों में मात्र 81 रनों पर सिमट गई। होशियारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरभि ने 4, अंजलि शीमर 3, अनन्या ठाकुर ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। इस प्रकार होशियारपुर की टीम ने 148 रन से जीत प्राप्त की। डा.घई ने इस शानदार जीत का श्रेय टीम कोच दविंदरकौर कल्याण व टीम की कड़ी मेहनत व टीम ट्रेनर कुलदीप धामी को देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि टीम आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखेगी। होशियारपुर की इस बड़ी जीत पर एसडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला ने समूह एचडीसीए की ओर से खुशी व्यक्त करते हुए समूह एशोशियन की ओर से टीम को बधाई दी। इस अवसर पर एचडीसीए के संयुक्त सचिव विवेक साहनी ने टीम की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह टीम प्रदर्शन कर रही है, उन्हें आशा है कि भविष्य में होशियारपुर की टीम से कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पंजाब व देश के लिए खेलेंगे। इस अवसर पर टीम कोच दविंदर कौर कल्याण, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, कोच दलजीत धिमान, अशोक शर्मा ने इस जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर टीम अपना अंतिम लीग मुकाबला कपूरथला के साथ 18 मई को कपूरथला में ही खेलेगी।
कैप्शन: विजेता टीम होशियारपुर के साथ एसडीसीए सचिव डा. रमन घई, महिला कोच दविंदर कौर कल्याण, कुलदीप धामी, दलजीत सिंह, दलजीत धिमान व अन्य।