
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्या कांड मामले में मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान शुक्ला और प्रेमी साहिल शिमला के एक निजी होटल में ठहरे थे। दोनों ने विक्ट्री टनल के समीप एक निजी होटल में कमरा बुक किया था।
5 मार्च की सुबह करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच दोनों ने होटल में चेक इन किया और दो दिन यही थे। होटल की पेमेंट दोनों ने ऑनलाइन माध्यम से की और खाने का ऑर्डर व्हाट्सएप के माध्यम से किया।कमरे में किसी को नहीं आने देते थे। कमरे के बाहर से ही सेवाएं लेते थे। चेक इन करने से पहले होटल स्टाफ ने दोनों के आधार कार्ड ले लिए थे। दो दिन बाद दोनों शिमला से मनाली के लिए रवाना हो गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने गाड़ी को लिफ्ट के साथ बनी पार्किंग में पार्क किया था।
