श्रीमती अनीता सोम प्रकाश की मौजूदगी में हंदोवाल के सैंकड़ो नौजवानों ने झाड़ू छोड़ कर कमल पकड़ लिया

Date:

श्रीमती अनीता सोम प्रकाश की मौजूदगी में हंदोवाल के सैंकड़ो नौजवानों ने झाड़ू छोड़ कर कमल पकड़ लिया

होशियारपुर 7 मई (बजरंगी पांडेय ): भाजपा नेताओं ने विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए गिनाई कांग्रेस तथा आप की नाकामियां व मोदी सरकार की उपलब्धियां। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के गांव हंदोवाल कलां के आम आदमी पार्टी के युवा विंग के नेता जसप्रीत जसा ने अपने सैंकड़ों नौजवान साथियों के साथ आप का झाडू छोड़ कर भाजपा का कमल पकड़ने की घोषणा की। उन्हें श्रीमती अनीता सोम प्रकाश, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश, पूर्व कबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, लोकसभा प्रभारी परवीन बंसल व विधान सभा संयोजक डॉक्टर दिलबाग राय ने भाजपा के पटके डालकर भाजपा में शामिल किया। इस मौके पर चब्बेवाल मंडल के प्रधान मंगत राम , विस्तारक विजय भाटिया, जिला सचिव धीरज ऐरी, किसान मोर्चा प्रधान अवतार सिंह डांडिया तथा यशपाल शर्मा भी उपस्थित थे। विशाल चुनावी प्रचार रैली में उपस्थित नौजवानों ने भारतीय जनता पार्टी के नारे लगा कर संकल्प लिया कि वह नरेंदर मोदी की सरकार बनाने के लिए श्रीमती अनीता सोम प्रकाश की जीत के लिए जी तोड़ मदद करेंगे। इस मौके पर श्री सोम प्रकाश ने कहा कि पिछले समय सांसद बनकर उन्हों ने होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज, फोरलेन सड़कों का जाल तथा रेलवे स्टेशन तथा रेलवे प्लेटफार्म व मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रबंध किया हैं। यह सभी मोदी सरकार की विकासमुखी सोच के कारण सम्भव हो सका हैं। श्रीमती अनीता सोमप्रकाश ने कहा कि वह हंदोवाल निवासिओं के हर सुख -दुःख का हिस्सा बनेगी तथा श्री सोम प्रकाश द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्टों को सिरे लगाएगी। श्री तीक्षण सूद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किये गए गरीब कल्याण के लिए कार्यों से करीब 40 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबर चुके हैं तथा भारत 11 वे नंबर से 5वे नंबर की आर्थिक ताकत बन चुका हैं। श्री करतारपुर साहिब का गलियारा खुलवा कर, साहिबजादों की याद में बीर बाल दिवस मना कर तथा 84 के कत्लेआम के दोषियों को सजा दिला कर मोदी सरकार ने पंजाबियों का दिल जीत लिया हैं। डॉ. दिलबाग राय ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए नौजवानों को पूरा मान सम्मान मिलेगा। इस मौके पर श्री प्रवीण बांसल तथा अन्य भाजपा नेताओं ने अपने विचार प्रकट किये। इस मौके पर परषोतम शर्मा, इक़बाल सिंह संगा, सौरव शर्मा, सन्नी, गुरसेवक सिंह , फकीर चंद तथा श्रीमती नीलम शर्मा आदि के समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...