जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि समाज में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है

Date:

आज जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि माहिलपुर के कस्बा खानपुर में हुई गैंगवार ने साबित कर दिया है कि पंजाब में नशे के कारोबार के वर्चस्व को लेकर गैंगवार हो रही है जिसके कारण गैंगस्टर बेलगाम होते जा रहे हैं और पुलिस पर भारी पड़ते जा रहे हैं। पुलि सिर्फ एफ.आई.आर. दर्ज करने तक सीमित रह गई है। गैंगस्टर कारों में पिस्तौलों और तेज धार हथियारों से लैस होकर पुलिस की पकड़ से बाहर हो कर बेलगाम घूम रहे हैं। इस कारण समाज में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है। पंजाब में नशे को समाप्त करने का आम आदमी पार्टी ने जो वादा किया था वो पूरा न होने, आये दिन नशे को बेचने के लिए हो रही गैंगवार और मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश देना की गैंगस्टर एक चौंक से दूसरे चौंक तक न पहुंच सकें उसका पालन न होने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब की जनता से माफी मांगे। पंजाब में इस समय ऐसे हालात हैं कि गैंगस्टर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं, इस सच्चाई को स्वीकार करें। केवल ब्यानों से कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी इसके लिए सख्त कारवाई करनेी होगी। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, निर्मल सिंह, उतम सिंह, गुरदेव सिंह, हरिमित्रए बलविंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिमाचल के ऊना में पेट्रोल पंप कर्मियों पर दराट-तलवार से हमला, 60 हजार रुपये लूटे

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल...

हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 25 फरवरी...