लैंड फॉर जॉब स्कैम में ED ने राबड़ी देवी से पूछे 50 सवाल…लोगों की नौकरी की पैरवी आपने क्यों की

Date:

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कथित ‘‘नौकरी के बदले जमीन” घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं| इसके अलावा ईडी ने उनके पति एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद तथा उनके बेटे तेज प्रताप यादव को भी पूछताछ के लिए तलब किया है| राबड़ी देवी अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के साथ पटना में बैंक रोड स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचीं. सूत्रों के अनुसार राबड़ी देवी से जांच एजेंसी ने 50 सवाल पूछे|इस मामले में ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को समन भेजकर पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया था। मंगलवार को दोनों ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे अलग-अलग पूछताछ की गई। मामले में ईडी कल लालू प्रसाद यादव को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी करीब साढ़े 10 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं, जहां 11 बजे ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਬੈਡਮਿੰਟਨ ਖਿਡਾਰਨ ਰਾਧਿਕਾ ਸ਼ਰਮਾ ਨੂੰ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਵੱਲੋਂ ₹2 ਲੱਖ ਦੀ ਆਰਥਿਕ ਸਹਾਇਤਾ

(TTT)ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਦੁਆਰਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਬਿਵਰੈਜ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਲਿਮਿਟੇਡ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ...