कोर्ट काम्प्लेक्स स्थित बार रूम में श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने वकीलों से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मांग की

Date:

कोर्ट काम्प्लेक्स स्थित बार रूम में श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने वकीलों से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मांग की :

(TTT)होशियारपुर (18 मई ) होशियारपुर से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने गत दिवस जिला कचैहरी स्थित बार रूम में पहुंच कर अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व एडवोकेट तीक्ष्ण सूद, एडवोकेट आर.पी धीर , राजस्थान से सांसद श्री मनोज राजोरिया, विजय बैंसला, पूर्व मेयर शिव सूद, तथा विजय पठानिया भी उपस्थित थे। श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेकार कानूनों को रद्द करके तथा नए प्रासंगिक कानून बना कर भारत की तरक्की तथा न्याय व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि वकीलों के कारण ही भारत का संविधान अभी तक बचा हुआ है , क्यों कि वकील सभी को न्याय दिलाने का काम करते हैं। उन्होंने ने कहा कि मोदी के राज में भारत 11 वी से 5 वी अर्थव्यवस्था बन चुका हैं। शीघ्र ही तीसरी अर्थ व्यवस्था बनेगा। मेक इन इंडिया के तैहत अब सभी लोग भारत का बना हुआ माल उपयोग करने में गर्व करते हैं। जिस तरह देश अर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा उससे कोई भी संदेह नहीं रह जाता कि 2039 तक भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ खड़ा होगा। इस मौके पर नवजोत सिंह मान, रजनी नंदा, मनजिंदर सिंह, यशपाल दीपलानी, विशाल शर्मा, बलराज कौशल, मनोज शर्मा,अजय गुप्ता, हरप्रीत कौर, विनय मालिक, अमर मालिक, पंकज ठाकुर, मनोज नागपाल, आशीष वर्मा, रितेश बग्गा , नवीन जयरथ ,रेनू दास आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...