दो वर्ष से भी कम समय में पंजाब सरकार ने जनहित में किया बेहतरीन कार्य: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री पंजाब ने वार्ड नंबर 9 में 24 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, 11 फरवरी (बजरंगी पांडे ):
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार के अप्रैल 2024 में दो वर्ष पूरे होंगे लेकिन इतने कम समय में पंजाब सरकार ने जनहित में वह कर दिखाया है जो कि पुरानी सरकारें कभी सोच भी नहीं पाई। यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश में भगवंत सिंह मान को लोग इतना स्नेह करते हैं। वे वार्ड नंबर 9 में करीब 24 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर में जहां-जहां ट्यूबवेल खराब होने के कारण पानी की समस्या आई वहां ट्यूबवेल के दोबारा बोर करवा कर उसे चालू हालत में किया गया ताकि लोगों को कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि पहले डेढ़ वर्ष में किसी नगर निगम ने इतने विकास कार्य नहीं करवाए जितने होशियारपुर नगर निगम में हो रहे हैं। 31 करोड़ रुपए की लागत से गांव बजवाड़ा में सीवरेज लाइन डाली जा रही है, इसके अलावा शहर के सभी वार्डों में सीवरेज की समस्या का समाधान कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जन सुविधा के लिए पूरे पंजाब में ‘‘आप दी सरकार आप दे दुआर’’ अभियान के अंतर्गत कैंप लगाकर लोगों के घरों के नजदीक उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है जो कि किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि जनहित को लेकर सरकार की पहले दिन से ही पालिसी क्लीयर थी और पूरे प्रदेश में उसी पालिसी के हिसाब से लोगों की सेवा के लिए पंजाब सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। इस मौके पर मुखी राम, पार्षद बख्शीश कौर, नक्ष के अलावा अन्य इलाका निवासी भी मौजूद थे।
दो वर्ष से भी कम समय में पंजाब सरकार ने जनहित में किया बेहतरीन कार्य: ब्रम शंकर जिंपा
Date: