
भारत में अवैध वस रहे बंगलादेशी व पाकिस्तानी गैर नागरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा इन्हें तुरंत बाहर करें केंद्र सरकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर ( 05 मई) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पहलगाम में मुस्लिम आतंकियों द्वारा पाकिस्तान के निर्देशों पर किए गए नरसंहार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा हैं कि पाकिस्तान जो लगातार आतंकवादीयों के जरिये भारत में आतंक फैला रहा हैं। उसमें भारत में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की भी बड़ी भूमिका हैं। उनहोंने कहा कि भारत के पड़ोसी पाकिस्तान , बंगलादेश तथा चीन भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने हए हैं। चीन भी पाकिस्तान तथा बंगला देश को भारत में आतंक फैलाने में सहयता कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अवैध रूप से रह रहे नागरिक लम्बा समय नहीं टिक सकते वहां की सरकारे उनकी पहचान करके उन के खिलाफ सख्त कारवाई भी करती हैं, उन्हें तथा डिपोर्ट भी करती हैं , परन्तु पिछली कांग्रेस सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति पर चलते हुए करोड़ो बंगलादेशियों की भारत में वोटें बना कर उन्हें अपरोक्ष नागरिकता दिलवाई थी, जिसके वो कानूनी तौर पर हकदार नहीं थे। आज भी जो बंगलादेशी और पाकिस्तानी नागरिक भारत में टिके हुए हैं उन में से अधिकांश भारत में जासूसी करके अपने देशों में खबर करते हैं। जिससे आतंकियों को रास्ते मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अभी भी बेवजह अपने फायदे के लिए भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के हक में बयानबाजी कर रहे हैं ,जिससे लगता है कि वह दल भी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं , श्री सूद के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, यशपाल शर्मा ने कहा कि ऐसे भारत में रह रहे बांग्लादेशी तथा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार तुरंत वापस अपने- अपने देशों में भेजने की सख्ती से कारवाई करें।

