News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

हिमाचल प्रदेश में अल्टरनेरिया रोग की चपेट में 95 फीसदी तक पौधे, काली पड़ने लगी सेब की लाली

हिमाचल प्रदेश में अल्टरनेरिया रोग की चपेट में 95 फीसदी तक पौधे, काली पड़ने लगी सेब की लाली

(TTT)हिमाचल प्रदेश के सेब सीजन की शुरुआत में ही बागवानों को नई मुश्किल ने घेर लिया है। सेब के पौधों को अल्टरनेरिया रोग लग गया है। रोहडू, कोटखाई, जुब्बल और ठियोग में 70 से 95 फीसदी तक पौधे इस रोग से प्रभावित हो गए हैं। डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की टीमों के निरीक्षण के बाद इसका खुलासा किया है। रोहडू की पुजारली पंचायत के बागवान पिंकू गाजटा ने बताया कि पत्तों में रोग लगने से सेब में भूरे और काले दाग पड़ना शुरू हो गए हैं। फल समय से पहले झड़ना शुरू हो गया है।