
हिमाचल में बीते चौबीस घंटे के दौरान कुल्लू, चंबा और शिमला में भारी बारिश देखने को मिली है।मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था। इससे कई इलाकों का संपर्क अभी भी कटा हुआ है और रोजमर्रा की जरूरतों का सामान किन्नौर, लाहुल-स्पीति, पांगी और डोडरा क्वार समेत कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों की दर्जनों पंचायतों में नहीं पहुंच पा रहा है। हिमाचल में बर्फबारी और तेज बारिश की वजह से बीते 24 घंटे में 400 सडक़ें बाधित हुई हैं। चंबा के पांगी और शिमला के डोडरा-क्वार समेत राज्य में लाहुल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के दर्जनों गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों में बीते 72 घंटे से बिजली गुल है, सडक़ें ठप हैं और पेयजल स्रोत पूरी तरह से बाधित हो चुके हैं। लोगों ने राज्य सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर की आपात सेवा शुरू करने का आह्वान किया ह
