
(TTT) हिमाचल प्रदेश के लोगों को बुधवार से फिर से गर्मी से राहत मिलने वाली है। इस दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को प्रदेशभर में राहत की फुहार बरस सकती है, लेकिन पांच जिलों में भारी वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला शामिल हैं। 15 अप्रैल को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। हालांकि एक-दो स्थान पर बादल छा सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 अप्रैल तक रहेगा। सोमवार को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। दोपहर बाद शिमला सहित कई स्थानों पर बादल छा गए।

