हिमाचल के हमीरपुर में तेंदुए का कहर, हमले में 40 मेमनों की मौत; ग्रामीणों में दहशत

Date:

हिमाचल के हमीरपुर में तेंदुए का कहर, हमले में 40 मेमनों की मौत; ग्रामीणों में दहशत

(TTT)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेंदुए का खौफ मंडरा रहा है। यहां तेंदुएं के हमले में 40 मेमने मारे गए। इस बात की जानकारी वन अधिकारियों ने मंगलवार को दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को गलोड़ खास ग्राम पंचायत के नारायण दा ताल इलाके में हुई, जहां भेड़ चराने वालों ने अपने गंतव्य के रास्ते में एक शिविर लगाया था।मेमने चंबा निवासी प्रीतम चंद के थे। पुलिस के मुताबिक, चंद अपनी भेड़-बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले गया था और कुछ मेमने शिविर में ही छोड़ गया था।