डेरा लोह लंगर में क्षेत्र के 7 जरूरत मंद दांतों के मरीजों को डैचर दिए गए

Date:

डेरा लोह लंगर में क्षेत्र के 7 जरूरत मंद दांतों के मरीजों को डैचर दिए गए
*डेरा लोह लंगर गांव नंगल खुर्द के डेरा बिशनपुरी के परिसर में चल रहा है
*डेरा लोह लंगर बाबा विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से जो लोग किसी भी कारणवश अपना उपचार नहीं करवा सकते उनके लिए वरदान साबित हो रहा है

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) गांव नंगल खुर्द के डेरा बिशनपुरी के परिसर में पिछले कई वर्षो से डेरे के मजूदा मुख्य सेवादार बाबा विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में बीबी सतिंदर कौर और अन्य संगतों ने सहयोग से डेरा लोह लंगर क्षेत्र के उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो किसी भी कारणवश अपना उपचार नहीं करवा सकते बह डेरा लोह लंगर में आकर अपना निशुल्क उपचार करवा रहे है बाबा जी ने बताया के डेरा लोह लंगर में विभिन्न बीमारियों के माहिर डाक्टर समय समय पर आकर जांच करते है और निशुल्क दवाइयां देते है जिस में दांतों को बीमारियों से पीड़त लोगों को दवाइयां निशुल्क दी जाती है बही पर दांत भी लगाए जाते है जबाड़े भी लगाए जाते है यहां पर माहिर डाक्टर परमिंदर कौर और डाक्टर वरुण सहोता महीने के पहले सप्ताह जरूरत मंद मरीजों के दांतों की जांच करके नाप लेते है और चौथे सप्ताह डैचर देते है और यहां पर अन्य बीमारियों को जांच करके निशुल्क दवाइयां दी जाती है

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਸਨਾਤਨ ਧਰਮ ਕਾਲਜ, ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਐਮ.ਕਾਮ ਤੀਜੇ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ

ਸਨਾਤਨ ਧਰਮ ਕਾਲਜ, ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੀ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਸਵਿਤਾ ਗੁਪਤਾ...

रिटायर्ड इम्पलाईज़ यूनियन के प्रधान बने लाल सिंह व चेयरमैन बने कुलवंत सिंह सैनी

रिटायर्ड इम्पलाईज़ यूनियन की विशेष बैठक संजीव अरोड़ा (चुनाव...

ਸਥਾਨਕ ਸਰਕਾਰਾਂ ਮੰਤਰੀ ਵਲੋਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ’ਚ ਦਾਖਲਾ ਮੁਹਿੰਮ ਦਾ ਆਗਾਜ਼

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 20 ਮਾਰਚ : ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਸਕੂਲ ਸਿੱਖਿਆ...