पंजाब स्तर की मीटिंग में नेताओं ने स. बलवंत सिंह खेड़ा को क्रांतिकारी तथा युगप्रवर्तक नेता का खिताब दिया
(TTT)होशियारपुर गर्वमैंट प्राईमरी टीचर ऐसोसिएशन के रिटायर्ड सीनियर नेताओं तथा पंजाब गर्वमैंट के पैन्शनर जत्थेबन्दी के नेताओं की हर तीन महीने बाद होने वाली एक विशेष मीटिंग स्वर्गीय स.बलवंत सिंह खेड़ा जी के फगवाड़ा रोड स्थित होशियारपुर गृह में श्री बलदेव कृष्ण मोदगिल की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में सरदार ओम सिंह सटियाणा, महिन्दर सिंह हीर, बलवीर सिंह इब्राहिमपुर, ज्ञान चंद नैय्यर (फगवाड़ा), भाग सिंह (फगवाड़ा), गुरचरन सिंह, मेला सिंह, दर्शन सिंह बराड़ (मोगा), मनजीत सिंह विरक (अमृतसर), कर्मराज गिल (अमृतसर), जगदीश शर्मा (हरियाणा), अजीत सिंह मंड (जालंधर), जगदीप सिंह खेड़ा (सपुत्र स.बलवंत सिंह खेड़ा), उपिंदरजीत सिंह खेड़ा (पौत्र), अमरिंदरपाल कौर (बहु), सरवण राम रिटायर्ड बी.पी.ई.ओ, जैदेव शर्मा, धर्मपाल, महिन्दरपाल, नरिन्द्रपाल, सुखबीर सिंह सपुत्र हीर, हरि सिंह मुरादपुर के इलावा कई और नेता भी शामिल हुये। सरदार खेड़ा जी के गृह में पहुंचने पर समूह नेताओं ने श्री बलदेव किशन मोदगिल जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया तथा मीटिंग शुरू होने से पहले समूह नेताओं ने स्वर्गीय स.बलवंत सिंह खेड़ा जी की फोटो को सिजदा करके श्रद्धासुमन अर्पित किये। उनको याद करते हुये वक्ताओं ने सरदार खेड़ा जी को अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर क्रांतिकारी, इन्कलाबी, दूरअंदेशी रखने वाले सूझवान नेता, युग पलटने वाले समाजवादी नेता होने का खिताब दिया तथा उनके द्वारा अध्यापक, मुलाज़म वर्ग तथा बाकी समूह समाज के लिये किये संघर्ष को याद किया। मीटिंग में सरदार खेड़ा जी के बहुत ही नज़दीकी संघर्ष करने वाले नेता स्वर्गवासी प्यारा सिंह ढिल्लों जी के संघर्षों को याद किया।
इस समय खेड़ा जी के परिवार द्वारा लिखी गई किताब ’’समयां से संमुख’’ सभी साथियों को भेंट की गई। मीटिंग में पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के मुलाज़मों तथा पैशनरों की जायज़ मांगे मनवाने के लिये किये संघर्ष की भरपूर सराहना करते हुये कहा कि पंजाब सरकार की ओर से अलग अलग समय पर मीटिंगे रखकर जत्थेबन्दी के नेताओं के साथ मांगो के प्रति मीटिंगे न करने की सख्त निंदा की गई तथा इसको पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से पंजाब के सामूहिक मुलाज़म-पैशनर तथा समाज को धोखा देने का दोष लगाया। मीटिंग में सरकार को इन वर्गों की मांगों को मानने की ज़ोरदार मांग की। श्री मोदगिल ने मीटिंग का सम्बोधन करते हुये कहा कि हमारी जत्थेबन्दी ने मुलाज़म पैशनर फ्रंट की ओर से जो भी संघर्ष किया गया है उसमें बढ़चढ कर भाग लिया है तथा आगे भी संघर्ष में पूरा साथ दिया जायेगा। इस अवसर श्री मोदगिल, ओम सिंह सटियाणा, महिन्दर सिंह हीर, नैय्यर, शर्मा जी, अजीत सिंह मंड, बलवीर सिंह, करनराज गिल, मनजीत सिंह विरक, गुरचरन सिंह हमराही, दर्शन सिंह बराड़ ने मीटिंग को सम्बोधन करते हुये प्रण किया कि सरदार खेड़ा जी की ओर से संघर्षशील समाजवादी लहर को मंजि़ल तक पहुंचाने के लिए उनके पदचिन्हों पर सदा ही चलते रहेंगे। इस अवसर पर सबके लिये खाने का विशेष प्रबन्ध भी किया गया।