800 मीटर में मंडी के कुलविंदर तथा नाहन की मनीषा ने झटका पहला स्थान
(TTT) ईको टूरिज्म में केरल, कर्नाटक, सिक्किम और भूटान के मॉडल से बेहतर मॉडल हिमाचल प्रदेश लेकर आ रहा है। ईको टूरिज्म में पहले भी कुछ साइटें दे चुके हैं, साथ ही कुछ और साइटें भी सरकार निजी क्षेत्र में देने के लिए तैयार है। यह बात सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने रविवार को सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में वन विभाग की 25वीं स्पोटर्स एंड डयूटी मीट के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वनों को बचाकर टूरिज्म को बढ़ावा देना ही वन विभाग का काम है। ईको टूरिज्म के तहत पर्यावरण का संरक्षण करते हुए ऐसे पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, इसके लिए प्रदेश भर में जो स्थल पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो सकते हैं, उन्हें निजी क्षेत्र में देकर ईको टूरिज्म को शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में हिमाचल में जो सरकारें रही हैं, उनका केंद्र से वार्तालाप नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रालयों से संवाद का जो क्रम शुरू किया है, उसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं तथा हिमाचल को वन भूमि संबंधी अनुमतियां मिल रही हैं। जिन फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए वर्षों लग जाते थे, उन्हें अब चंद महीनों में क्लीयर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले वनों में इमारती लडक़ी वाले पौधे लगाए जाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 60 फीसदी पौधे फलों के लगाने की बात कही है। जिससे स्थानीय महिला व युवक मंडलों की कमाई का भी साधन उत्पन्न होगा। इसके लिए जल्द ही सेंट्रल कमिटी बनाएंगे। नर्सरी में फलों के पौधे तैयार करने में समय लगेगा, ऐसे में प्रयास किया जाएगा कि फलों के पौधे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट स्टेट से खरीदे जाएं। 25वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं डयूटी प्रतियोगिता में मार्च पास्ट में धर्मशाला पहले स्थान पर रहा, चंबा दूसरे तथा कुल्लू तीसरे स्थान पर रहा इसी तरह से आठ सौ मीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में मंडी के कुलविंदर ने पहला, सोलन के जसवीर ने दूसरा, धर्मशाला के रिशव ने तीसरा तथा चंबा के मनीष कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त किया इसी तरह की महिला वर्ग की आठ सौ मीटर की दौड़ में नाहन की मनीषा ठाकुर ने पहला, चंबा की दीपिका ने दूसरा, शिमला की अर्चना ने तीसरा स्थान हासिल किया। 25 वीं राज्य वन खेलकूद प्रतियोगिता में 13 वन वृतों के 800 वन कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में विभिन्न खेलों में भाग लेने के एकत्रित हुए हैं इस बार खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट शामिल किए गए हैं।