News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आप सरकार की बड़ी उपलब्धि, जनता कर रही सराहनाः डा. राज कुमार

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आप सरकार की बड़ी उपलब्धि, जनता कर रही सराहनाः डा. राज कुमार

होशियारपुर 26 अप्रैल (बजरंगी पांडेय): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद सबसे बड़ी क्रांति स्वास्थ्य सेवाओं में आई है और सिविल अस्पतालों के साथ-साथ सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिकों में जनता को प्रदान की जा रहीं सुविधाओं की आज जनता भी सराहना कर रही है तथा आने वाले समय में इसमें और सुधार होने जा रहे हैं। यह बात मुकेरियां हलके के गांव अटलगड़ एवं कोलियां में डा. राज कुमार ने चुनावी बैठकों को संबोधित करते हुए जनता से रूबरू होने दौरान कही। इस दौरान उन्होंने गांव हरबंसपुर, साहनी, रामपुर खलियाण, रणधीरगढ़, नरुड़, बघाणा, रिहाणा जट्टां, मीरापुर, डुमेली व रामपुर सुनड़ा में भी जनसभाओं को संबोधित किया। डा. राज कुमार ने कहा कि हलका चटब्बेवाल में उन्होंने बतौर सेवादार काम किया तथा अब पार्टी ने उन्हें लोकसभा हलके की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। डा. राज ने कहा कि बतौर डाक्टर होने के नाते वह जानते हैं कि गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होने वाला है तथा पंजाब सरकार इस पर काफी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उनका मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे गांवों में भी सेहत सुविधाएं बेहतर हों और पंजाब सरकार की नीतियों पर चलते हुए आने वाले समय में इनमें और सुधार लाया जाएगा ताकि लोगों को बड़े शहरों का रुख न करना पड़े। डा. राज की बातों पर विश्वास प्रकट करते हुए गांव निवासियों ने उन्हें भरोसा दिया कि वे सभी डा. राज की कार्यशैली से पहले ही काफी प्रभावित हैं और वे पूरी तरह से डाक्टर साहिब के साथ हैं और उन्हें यहां से बड़ी जीत दिलाएंगे ताकि उनके हलका के विकास में भी तेजी आ सके। इस मौके पर कर्नल गरेवाल, हलका इंचार्ज प्रो. मुल्तानी तथा जिला प्रधान गुरविंदर सिंह पाबला भी उनके साथ मौजूद रहे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_5rCeN8iC6w?si=jJ-qB5_qjE0BrmoW” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>