
रोटरी आई बैंक एवं कोर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की ओर से प्रधान संजीव अरोड़ा व चेयरमैन जे.बी.बहल के नेतृत्व में डॉ. मनप्रीत कौर नेत्र रोग विशेषज्ञ को एस.एम.ओ.प्रमोट होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। जोकि पहले सिविल हस्पताल में अपनी सेवायें निभा रही थी।इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने डॉ.मनप्रीत कौर को सोसायटी के कार्यों सम्बन्धी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि सोसायटी द्वारा अब तक 4100 से अधिक लोगों को जो अन्धेरी ज़िन्दगी जी रहे थे, उन्हें सोसायटी की ओर से निःशुल्क नई आंखें लगाई जा चुकी हैं और अब वह इस सुन्दर संसार को देख रहे हैं। श्री अरोड़ा ने बताया कि आप्रेशन के बाद मरीज़ को 6 महीने की दवाई भी निशुल्क दी जाती है तांकि वह अपनी आंखों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकें। क्यों जो ज्यादातर मरीज़ पैसों के अभाव के कारण दवाई खरीदनें में असमर्थ होते हैं।इस अवसर पर चेयरमैन जे.बी.बहल ने कहा कि डॉ.मनप्रीत कौर पहले भी सोसायटी को अपना पूरा सहयोग करती थी और वह आशा करते हैं कि पहले की भांति अब भी सोसायटी को उनका सहयोग मिलता रहेगा। श्री बहल ने बताया कि जब भी डॉ.मनप्रीत कौर के पास कोई मरीज़ आंखों के चैकअप के लिये आता था तो चैकअप उपरांत अगर मरीज़ कोर्निया ब्लाईंडनैस से पीड़ित होता था तो वह तुरन्त सोसायटी से सम्पर्क कर मरीज़ की सहायता करती थी जिसका सोसायटी की ओर से जल्द ही आप्रेशन करवा दिया जाता था।डॉ.मनप्रीत कौर ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि सोसायटी जो अन्धेपन को दूर करने का प्रयास कर रही है, काबिले तारीफ है और उन्होंने कहा कि किसी की अन्धेरी ज़िन्दगी में रोशनी भरना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर मदन लाल महाजन, विजय अरोड़ा, जसवीर कंवर, अशवनी दत्ता व अन्य उपस्थित थे।
