
अवैध पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने के मामले में भाजपा ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
कहा–राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला,जिला प्रशासन गंभीरता दिखाए

(TTT) होशियारपुर (5 मई) भारत में अवैध रह रहे पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने के मामले में आज भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों ने होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन को प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना और प्रदेश भाजपा सचिव मीनू सेठी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि 22अप्रैल2025 को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।इस घटना ने सारे देश को झकझोर कर रख दिया था।इस दर्दनाक घटना के बाद केंद्र सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तान के नागरिकों को जारी की गई वीज़ा सेवाएं रद्द कर उन सबको डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गृह मंत्रालय के आदेश नंबर 25022/28/2025–F.I जारी दिनांक 25–04–25 अनुसार और विदेश कानून 1946 की धारा 3(1) अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी की गई वीज़ा सेवाओं को अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि आज हम सब डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन देने है इस ज्ञापन के माध्यम से पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि होशियारपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे उन सारे पाकिस्तानी नागरिक जो गैर कानूनी ढंग से यहां बसे हुए हैं जिनके पास कोई वेद दस्तावेज नहीं है जहां उनके वीजा की समय सीमा समाप्त हो चुकी है जहां रद्द हो चुकी है उनकी तुरंत की जाए यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ संबंधित है इसलिए उन व्यक्तियों की सूची तैयार करके उचित कार्रवाई शुरू की जाए यह बहुत ही संवेदनशील मामला है और उम्मीद करते हैं कि स्थानीय प्रशासन देश की नीति के अनुसार तुरंत और शक्ति किसे यह कार्रवाई करेगा ताकि जनता में विश्वास बना रहे और सुरक्षा संबंधी समस्याओं को समय से दूर किया जा सके।
इस मौके उमेश जैन,जसविंदर सिंह, एडवोकेट डीएस बागी,भारत भूषण वर्मा,अश्वनी ओहरी,राजा सैनी, एडवोकेट मुनीश रल्हन, एडवोकेट विशाल शर्मा,भूषण शर्मा, पार्षद नरेंद्र कौर, संतोष वशिष्ठ, बिंदु सूद,त्रिशला शर्मा,सुदामा,दिलबाग सिंह बागी,अक्षय वशिष्ठ,सुधीर शर्मा,अनिल जैन,अंकुश वालिया,अरुण जैन,बलराम शर्मा,गोबिंद राय,कुर्बान,रजत अग्निहोत्री, मनी आदि उपस्थित थे।

