इग्नू स्टडी सेंटर 2216 , डी .ए .वी. कॉलेज में ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग और काउसलिंग सेशन का अयोजन
होशियारपुर 17 अप्रैल (GBC UPDATE): इग्नू स्टडी सेंटर 2216 , डी .ए. वी. कॉलेज होशियारपुर में 16 अप्रैल,2024 को को ऑर्डिनेटर डॉ. राहुल कालिया के मार्गदर्शन में एक ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग और काउसलिंग सेशन का अयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने केंद्रिय सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत विभिन्न स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी और साथ ही ग्रीवेंस रिड्रेसल कैंप के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया । बहुत से विद्यार्थियों ने इस प्रोग्राम में पूरे जोश से भाग लिया इस मौके पर प्रो रीना सहोता, कमलजीत सिंह तथा अन्य सभी मीटिंग में उपस्थित थे।