7,200 करोड़ नहीं चुकाए तो हो जाएगा ब्लैकआउट! समझें बांग्लादेश की ‘पावर’ अडानी के हाथ में कैसे? बांग्लादेश के बिजली संकट और अडानी का जुड़ाव:
(TTT)बांग्लादेश, जो वर्तमान में बिजली संकट से जूझ रहा है, अब एक ऐसे विवाद के बीच में है जिसने देश की ऊर्जा आपूर्ति के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अडानी ग्रुप, जो भारत की एक प्रमुख व्यापारिक कंपनी है, पर बांग्लादेश में बिजली उत्पादन और आपूर्ति से जुड़ी एक बड़ी जिम्मेदारी है। अडानी की कंपनियों ने बांग्लादेश में दो बड़े बिजली संयंत्रों का निर्माण किया है, जिनका संचालन अब कंपनी के हाथ में है। यह स्थिति अब एक नए संकट के रूप में उभरी है, क्योंकि बांग्लादेश सरकार पर अडानी ग्रुप का दबाव बढ़ गया है।