कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों, महिलाओं, नौजवानों और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जमीनी स्तर पर किया जाएगा कामः यामिनी गौमर
(TTT)होशियारपुर । कांग्रेस उम्मीदवार यीमिनी गौमर की चुनाव प्रचार मुहिम को हलके की जनता खुद आगे लेकर जा रही है तथा हलका वासियों ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह यामिनी को यहां से विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे ताकि हलके के विकास को गति मिल सके। यीमिनी गौमर ने हलका चब्बेवाल के अलग-अलग गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से भेंट की और कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को विश्वास दिलाय कि वह उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को जमीनी स्तर पर रहकर पूरा करेंगी। इस मौके पर यामिनी गौमर ने लोगों को कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी और बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में, बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त करने के साथ-साथ देश का भविष्य यानि हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई योजनाओं को पूरा करने का वायदा किया गया है। वह जनता को विश्वास दिलाती हैं कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह एक-एक वायदे को पूरा करवाने और उसे जमीनी स्तर पर लागू करवाने का पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक लाख रुपये की सहायता, नौजवानों को नौकरियां एवं रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष प्रावधान करके हर क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता आज भी डा. मनमोहन सिंह के राज को याद करती है तथा उनका यह वायदा है कि वह इन यादों को हकीकत में बदलने का काम करेंगी तथा इसके लिए आप सभी से इसी प्रकार प्यार एवं सहयोग की आशा है, जो उन्हें सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा देता है।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News