मैं संसद में उनके अधिकारों की आवाज बनूंगा! -डॉ राजकुमार चबेवाल
(TTT)क्षेत्र भुलत्थ के गांव इब्राहिमवाल में सड़क किसान संघर्ष कमेटी द्वारा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों की महासभा में भाग लेते हुए अपने किसान भाइयों के साथ खड़े होने का समय लिया… उनके हक की मांग को संसद तक पहुंचाऊंगा!
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों की रोड किसान संघर्ष कमेटी द्वारा भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में आयोजित महासभा में भाग लिया। मैंने अपने किसान भाइयों के साथ खड़े रहने की कसम खाई…मैं संसद में उनके अधिकारों की आवाज बनूंगा