ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल) ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

Date:

बस अड्डे के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलवाना प्रशंसनीय : रमन नेहरा

फगवाड़ा , सत्यम सोनकर(TTT) ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल) की ओर से फगवाड़ा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही कार्रवाई के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल) के पंजाब प्रधान रमन नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में फगवाड़ा ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर अमन कुमार, एएसआई सोहन सिंह, एएसआई अमरजीत सिंह तथा एएसआई राम मूर्ति को सम्मानित करते हुए रमन नेहरा ने कहा कि फगवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने पूरी मेहनत से फगवाड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि एसपी रुपिंदर कौर भट्टी के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने बस अड्डे के बाहर खड़ी बसों के कारण पिछले कई वर्षों से पैदा हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इसके अलावा बाजारों में भी दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को छुड़वा कर ट्रेफिक सुचारू किया गया है। फगवाड़ा में निकाली जाने वाली शोभायात्रा व नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना सबसे कठिन कार्य है, लेकिन फगवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने हर बार कसौटी को निपटने में कामयाबी हासिल की है। इस मौके पर जिला प्रधान नंद सोनी, जिला उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह बसूटा तथा ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया के जिला अध्यक्ष आशु मारकंडा भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन : फगवाड़ा के ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार को सम्मानित करते हुए ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल) के प्रदेश अध्यक्ष रमन नेहरा व अन्य

फोटो कैप्शन : फगवाड़ा के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल) के प्रदेश अध्यक्ष रमन नेहरा व अन्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

10 ਲੱਖ ਦੀ ਧੋਖਾਧੜ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ ਹੋਇਆ ਨੌਜਵਾਨ, ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ( ਨਵਨੀਤ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ ):- ਅਕਸਰ ਨਿਤ ਦਿਹਾੜੇ...

41वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में विधायक सुखविंदर सिंह कोटली उपस्थित हुए

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) पिछले दिनों एनजीओ पंजाब ने गरीबों के...

डॉ. अंबेडकर ने समाज में सद्भाव, समानता और सामाजिक न्याय की भावना पैदा की/सोहन सिंह ठंडल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा (TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल...