
फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स का जिक्र होगा, तो आमिर, शाह रुख और सलमान खान का नाम जरूर लिया जाता है। तीनों की ही फैन फॉलोइंग तगड़ी है। सिनेमा लवर्स खान की तिकड़ी को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं। आमिर ने सलमान के साथ फिल्म जरूर की है, लेकिन शाह रुख के साथ वह किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं। आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद इस बारे में बात की है। एक्टर सलमान और शाह रुख के साथ काम करना चाहते हैं। आमिर ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि वह केवल पुरानी यादों को ताजा करने के लिए ऐसा नहीं करना चाहते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि तीनों ने कभी साथ काम नहीं किया है।
